मैगी चोरी का मामला: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 लाख रुपये की मैगी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
- मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कामयाबी
- गुजरात से उड़ीसा जाना था मैगी का ट्रक
- भोपाल में गायब हुआ था मैगी कार्टन से भरा ट्रक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 लाख रुपये की मैगी चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार के साथ 1411 मैगी कार्टन बरामद किए। मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर रईस मियां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मैगी के कार्टन से भरा ट्रक गुजरात से उड़ीसा जाना था, वह भोपाल में गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर ट्रक का पता लगा लिया है।
आपको बता दें मैगी के 1661 बॉक्स से भरा ट्रक गुजरात के सानंद से उड़ीसा के कटक जाना था, लेकिन भोपाल में वह गायब हो गया था। 9 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट कारोबारी शब्बीर ने बिलखिरिया पुलिस थाने में ट्रक और मैगी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी । पुलिस को मालिक ने बताया कि भोपाल में टोल कटने के बाद मलिक ने ड्राइवर को फोन लगाया। इसके बाद से ट्रक ड्राइवर रईस का फोन लगातार बंद आ रहा था। इससे पहले 4 दिसंबर को रईस ने शब्बीर को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने उसे शराब पिलाकर ट्रक छीन लिया था।
पुलिस ने शिकायत बाद जब छानबीन शुरू और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पता चला कि भोपाल के 11 मील बायपास पर बने टोल टैक्स प्लाजा से शब्बीर के ट्रक की सीसीटीवी फुटेज मिले।कुछ ही दूर कोकता इलाके में कंटेनर ट्रक भी मिल गया। लेकिन ट्रक खाली था और 11 लाख की मैगी उसमें से गायब थी। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर रईस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस को पता चला कि चोरी की गई मैगी बैरागढ़ इलाके के गोदामों में छिपाई गई है। पुलिस ने सोनू उर्फ हितेश मोईनानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसने चुराई गई मैगी को 11 लाख रुपये में खरीदा था। ट्रक ड्राइवर रईस ने चोरी की प्लानिंग करके मैगी 10 लाख रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने 1411 कार्टन मैगी बरामद कर ली है, जबकि 250 कार्टन पहले ही रिटेल में बेचे जा चुके हैं।
Created On :   24 Dec 2024 10:21 AM IST