West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- वक्फ कानून को लेकर पीएम मोदी को करना चाहिए विचार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा का दौर जारी है। बीते दिन हिंसा के दौरान राज्य में तीन लोगों की मौत भी हो गई। इस बीच मुर्शिदाबाद हिंसा पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं।
रविवार को मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग हैं, जो इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बुलडोजर एक्शन पर बात नहीं की जाती है। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ तो नारा लगाने की बात कह कर 14 साल के बच्चे के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया। उन्होंने कहा कि हिंसा की हम निंदा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। ओवैसी ने कहा कि प्रदर्शन शांति के साथ होना चाहिए।
पीएम अपनी विचारधारा को देश पर थोप रहे हैं- ओवैसी
ओवैसी ने वक्फ कानून को लेकर कहा कि हम पीएम मोदी से अपील करते हैं, इस वक्फ कानून पर फिर से विचार कीजिए। उन्होंने कहा कि पीएम एक ऐसा कानून बना रहे हैं, जो संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पीएम अपनी विचारधारा को देश पर थोप रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि आपकी विचारधारा भारतीय राष्ट्रवाद और संविधान होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जो चीज हिंदुओं और सिखों के अच्छी है, उसे मुसलमानों के लिए खराब कैसे कहा जा सकता है? पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर ले रही है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती किए जाने की मांग की थी। इस याचिका पर हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी थी।
Created On :   13 April 2025 7:21 PM IST