Loksabha Election 2024 Result Live: सरकार बनाने के फॉर्मूले पर कल इंडिया गठबंधन की होगी अहम बैठक, नतीजों के बाद पीएम मोदी ने किया पहला ट्वीट
- एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
- दिग्गज नेताओं पर टिकी है सबकी निगाहें
- बीजेपी और कांग्रेस की निगाहें अब रिजल्ट पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। 543 लोकसभा सीटों वाले देश में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों के नतीजे आज आएंगे। सूरत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल की है।
देश में करीब दो महीने जमकर सभी पार्टियों ने प्रचार किया है। मुकाबला सीधे तौर पर एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन और बीजेपी बनाम कांग्रेस की है। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता ने इस लोकसभा चुनाव में जमकर मेहनत की है। ऐसे में आज देखना होगा कि देश की जनता की किस पार्टी या गठबंधन को सत्ता में आने का मौका दे देती है। चुनाव नतीजे से जुड़ी हर एक अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे भास्करहिंदी के साथ....
Live Updates
- 4 Jun 2024 4:23 PM IST
मोदी-शाह के अहंकार को खत्म- संजय राउत
शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "अयोध्या, फैज़ाबाद में भाजपा हार गई। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है। 2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है। राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, तेजस्वी जी, सभी ने जी जान से मेहनत की और मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया। मैं दावे के साथ कहता हूं मोदी जी सरकार नहीं बन रही है। अब ये तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो जनता सड़क पर उतरेंगे।"
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "There is going to be a change in the country. We look at this positively...BJP will lose more seats by the evening and they will fall below 240...Maharashtra, UP and West Bengal have done the biggest 'khela'. " pic.twitter.com/2XqajiMyTQ
— ANI (@ANI) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 4:03 PM IST
कुमारस्वामी जीते
जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से जीते।
- 4 Jun 2024 3:31 PM IST
भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला- दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को बधाई देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी को बधाई दूंगा कि यह अपनी विचारधारा के प्रति उनका प्रयास, मेहनत और प्रतिबद्धता है, यह उसकी जीत है। किसी भी हालत में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है और अगर ऐसा होगा तो उनमें अंदरूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी।"
#WATCH राजगढ़, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को बधाई देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी को बधाई दूंगा कि यह अपनी विचारधारा के प्रति उनका प्रयास, मेहनत और प्रतिबद्धता है, यह उसकी जीत… pic.twitter.com/0gtnTf3auF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 3:16 PM IST
मैंने किसी से बात नहीं किया- शरद पवार
जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार से बात करने की सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की है।" मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ समय पहले खबरें चली थी कि शरद पवार ने टीडीपी, जेडीयू और बीजेडी के प्रमुख नेताओं से बातचीत की।
- 4 Jun 2024 2:35 PM IST
नंबर गेम चालू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के चीफ शरद पवार ने मतगणना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। पवार ने यह फोन उस वक्त किया है जब पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए की काफी कम सीटें आती नजर आ रही हैं। बता दें, नीतीश कुमार मौजूदा समय में एनडीए का हिस्सा हैं। इससे पहले वह इंडिया गठबंधन में भी शामिल रह चुके हैं। साथ ही, वह इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद पवार ने नीतीश कुमार के अलावा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक से भी संपर्क किया है। एनसीपी प्रमुख के इस कदम के बाद सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
- 4 Jun 2024 2:28 PM IST
कांग्रेस को मिली पहली जीत
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जलांधर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस को भी इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली जीत मिल गई है।
- 4 Jun 2024 2:15 PM IST
400 पार का गुब्बारा फटा- मनोज झा
लोकसभा चुनाव के नतीजे पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "भाजपा की कुल सीटें 220-230 पर जा रही हैं। बहुमत से अभी भी दूर हैं। अगर मैं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP और यहां JDU को थोड़ा विलग कर दूं तो बहुमत भी नहीं है। जाहिर है वे 400 पार का गुब्बारा फट गया है।"
#WATCH पटना, बिहार: #LokSabhaElections2024 पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "भाजपा की कुल सीटें 220-230 पर जा रही हैं। बहुमत से अभी भी दूर हैं। अगर मैं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP और यहां JDU को थोड़ा विलग कर दूं तो बहुमत भी नहीं है। जाहिर है वे 400 पार का गुब्बारा फट गया है।" pic.twitter.com/g4qYpIUpdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 2:08 PM IST
हम एनडीए के साथ- JDU
दिल्ली में एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं। हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इजहार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे।"
#WATCH दिल्ली: JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "...नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं। हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इज़हार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे..." pic.twitter.com/jjpRpy1Kev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 1:51 PM IST
'जीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई'
बारामुल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपरिहार्य को स्वीकार कर लें। इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई"
I think it’s time to accept the inevitable. Congratulations to Engineer Rashid for his victory in North Kashmir. I don’t believe his victory will hasten his release from prison nor will the people of North Kashmir get the representation they have a right to but the voters have…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 1:47 PM IST
INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है। INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है।
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है। INDIA गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/JPmPb1foZv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
Created On :   4 Jun 2024 12:02 AM IST