Jammu and Kashmir: अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ बड़ा हादसा
![अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ बड़ा हादसा अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ बड़ा हादसा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402497-blast.webp)
- आईईडी ब्लास्ट के चलते दो जवान हुए शहीद
- अखनूर सेक्टर में हुआ आईईडी ब्लास्ट
- सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ बड़ा हादसा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू के अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट के चलते दो जवान शहीद हो गए। ब्लास्ट उस वक्त हुई जब लालेली में बाड़ के पास जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी है। सेना ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना में सेना के एक कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए हैं। पेट्रोलिंग के दौरान ये जवान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आए। सेना को शकह है कि ये आईईडी आतंकियों ने लगाई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानें पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, सेना एक दल गश्ती कर रहा था। इस दौरान सेना का एक गश्ती दल अपनी रूटीन पेट्रोलिंग पर था। तभी सीमा के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ। जिसके चलते एक अधिकारी सहित तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।
अभी तक जानकारी मिली है कि एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हुआ। आतंकवादियों की ओर से आईईडी लगाए जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है तथा उनकी हालत गंभीर है। इससे पहले पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे मोर्टार शेल देखा। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बम को निष्क्रिय कर दिया गया।
Created On :   11 Feb 2025 7:01 PM IST