पॉडकास्ट का ट्रेलर रिलीज: 'इंसान हूं, भगवान नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं...', PM मोदी ने बिजनेसमैन निखिल कामथ को दिए इंटरव्यू में कही बड़ी बात
- PM मोदी ने बिजनेसमैन निखिल कामथ को दिया इंटरव्यू
- पॉडकास्ट का ट्रेलर हुआ रिलीज
- इंसान हूं, भगवान नहीं- पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय बिजनेसमैन निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' को इंटरव्यू दिया है। जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। करीब 2 मिनट के ट्रेलर में कई सारे बातों का छोटा क्लिप जारी किया गया है। ट्रेलर का शीर्षक- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग' रखा गया है। यह निखिल के 6 एपिसोड का ट्रेलर है।
कई सारी बातों पर हुई चर्चा
ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच कई सारी बातों पर चर्चा हुई है। ट्रेलर वाली वीडियो में निखिल कामथ कहते हैं, "मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है।" इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते कहते हैं, "यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।"
मैं भगवान नहीं हूं- पीएम मोदी
इस ट्रेलर को पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!" कामथ ने पॉडकास्ट के दौरान पीएम मोदी से दुनिया की मौजूदा स्थिति, विशेष रूप से युद्धों के बारे में सवाल पूछा है। पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अगर आपको अपनी कही गई बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।" इस दौरान पीएम मोदी कहते भी दिखाई दे रहे हैं- गलतियां होती हैं। मैं इंसान हूं, मैं भगवान नहीं हूं, गलतियां मुझसे भी होती हैं।
Created On :   10 Jan 2025 1:07 AM IST