द्विपक्षीय वार्ता: हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी से चलने वाली बस में सवार होकर दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे ईयू अधिकारी

हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी से चलने वाली बस में सवार होकर दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे ईयू अधिकारी
  • प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता
  • ईयू प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन की भारत यात्रा
  • भारत-ईयू साझेदारी को नया आयाम देने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ के बीच आज शुक्रवार को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। दिल्ली में यूरोपीय आयोग के अधिकारी हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी से चलने वाली बस में सवार होकर दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। यूरोपीय आयोग के अधिकारी मुस्कुराते हुए बस में बैठे। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और ईयू अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। आपको बता दें इस प्रकार की बस को टाटा मोटर्स और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मिलकर एक दूसरे के सहयोग से विकसित और संचालित किया है।

पीएम मोदी ने चर्चा से पहले उर्सुला वॉन डेर लेयेन का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने इसकी तस्वीर साझा की है। दोनों नेता आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे है। भारत और यूरोपीय संघ दोनों देश लगातार अपने संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इ दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। बैठक में कनेक्टिविटी, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC), हरित और स्वच्छ ऊर्जा, प्रतिभा और गतिशीलता, सुरक्षा, भूमध्य सागर क्षेत्र और यूरोपीय संघ के विस्तार पर डिटेल चर्चा हुई।

आपको बता दें यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। उनके साथ यूरोपीय कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स के मेंबर्स भी मौजूद हैं। भारत पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटपॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि दिल्ली पहुंच चुकी हूं, अपनी कमिश्नर्स टीम के साथ। आज के दौर में, जहां संघर्ष और कड़ी प्रतिस्पर्धा है, भरोसेमंद दोस्तों की जरूरत होती है। यूरोप के लिए, भारत एक ऐसा ही दोस्त और रणनीतिक सहयोगी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हमारे रणनीतिक साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने पर चर्चा करूंगी।

Created On :   28 Feb 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story