मौसम अलर्ट: अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
  • उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होगी
  • छत्तीसगढ़ में 25, 29 और 31 अगस्त को भारी बारिश होगी
  • सौराष्ट और कच्छ में 31 अगस्त को भारी बारिश होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। रविवार को आईएमडी ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते कई राज्यों में मौसम बदलाव के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बहुत ज्यादा भारी बारिश होने वाली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त, मराठावाड़ा में 25 अगस्त, विदर्भ में 25, 30, 31 अगस्त, कोंकण, गोवा में 28-30 को भारी बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र में 28 और 29 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 25, 29 और 31 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा गुजरात में 30 अगस्त, सौराष्ट और कच्छ में 31 अगस्त को भारी बारिश होगी।

पूर्वोत्तर भारत के मौसम का हाल

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। असम में 25 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 25 और 31 अगस्त, झारखंड में 25, 27 और 28 अगस्त, असम, मेघालय में 26-28 अगस्त, ओडिशा में 26, 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26-28 और 30 से 31 अगस्त तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल में 25, ओडिशा और झारखंड में 26 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

जानिए दक्षिण भारत के मौसम का हाल

मौसम विभाग केरल, माहे में 25-31 अगस्त, तेलंगाना में 25 से 29 अगस्त, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 25, 26 और 31 अगस्त, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 25, 29 और 30 अगस्त, तटीय कर्नाटक में 27-28 और 30 से 31 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही है।

उत्तर पश्चिम भारत के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तराखंड में 25 और 27 अगस्त, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 26-29 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त को भारी बारिश होगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में 25 और 27 अगस्त के साथ पूर्वी राजस्थान में 27 अगस्त को भारी बारिश होगी।

Created On :   25 Aug 2024 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story