बारिश से राहत: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, पानी की किल्लत के बीच लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, पानी की किल्लत के बीच लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत
  • दिल्ली-NCR में आज सुबह झमाझम बारिश
  • बारिश से बदला मौसम का मिजाज
  • बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई जिसके चलते तापमान में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश से मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जून से इसी तरह बारिश का दौर जारी रह सकता है।

मौसम विभाग का कहना है?

दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सुहावने मौसम से लोगों में खुशी देखी गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि 28 जून और 29 जून को सामान्य तौर पर बारिश हो सकती है। वहीं 30 जून को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

बारिश से लुढ़का पारा

एनसीआर में इसी तरह बारिश हुई तो इस हफ्ते नोएडा के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के हिसाब से यहां अधिक्तम तापमान 32 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 25 से लेकर 28 डिग्री तक गिर सकता है। IMD के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते अधिक्तम तापमान करीब 34 से 38 डिग्री हो सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक लुढ़क सकता है।

दिल्ली में कब देगा मानसून दस्तक?

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 जून को यूपी की सीमा पर पहुंचा मानसून 29 जून तक दिल्ली में दस्तक दे सकता है। IMD ने 30 जून तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्व राजस्थान में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि तीन से चार दिनों में मानसून देश के उत्तर इलाकों तक पहुंचेगा। इसी के साथ सिंधु-गंगा के मैदान और उत्तरी पहाडों पर भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Created On :   27 Jun 2024 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story