पूर्व विधायक की टेंशन बढ़ी!: गिरफ्तार हुए पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी, ED ने जांच में पाया वित्तीय अनियमितता, 800 करोड़ रुपये हड़पने का भी आरोप

गिरफ्तार हुए पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी, ED ने जांच में पाया वित्तीय अनियमितता, 800 करोड़ रुपये हड़पने का भी आरोप
  • गिरफ्तार हुए पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी
  • ED ने जांच में पाया वित्तीय अनियमितता
  • 800 करोड़ रुपये हड़पने का भी आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने लखनऊ स्थित पूर्व सपा विधायक को उनके ही आवास से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पूर्व विधायक की कंपनी के जनरल मैनेजर अजीत पांडेय का भी हिरासत में लिया है। ईडी ने सोमवार सुबह को गंगोत्री इंटरप्राइजेज और उससे जुड़ी 11 ऑफिस में छापेमारी की।

कंपनी के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, दिल्ली और मुंबई में स्थित ठिकानों पर छापे मारे गए। ईडी को कंपनी के वित्तीय अनियमितताओं के बारे में पता लगा। इसके अलावा कंपनी के ऊपर 700 करोड़ रुपये से अधिक की रकम को हड़पने का आरोप लगा था। जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की।

पहले भी ईडी ने पूर्व विधायक से की थी पूछताछ- सूत्र

ईडी सूत्रों से पता चला है कि पहले से ही हुई जांच में सामने आए साक्ष्यों और अन्य तथ्यों पर अफसरों ने न्यूज हैदराबाद स्थित घर पर विनय शंकर तिवारी से लंबी पूछताछ की। इस दौरान पूर्व विधायक तिवारी ने ईडी के सवालों का सही जवाब नहीं दिया। कई सवालों पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

इसके अलावा संपत्ति व बैंक खातों और ऋण की राशि न लौटाने के सवाल पर भी पूर्व सपा विधायक ने गोलमोल जवाब दिया। जिसके चलते ईडी का शक बढ़ गया। इसके बाद सोमवार शाम को ईडी ने पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Created On :   7 April 2025 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story