Saurabh Sharma Arrested: RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त डीजी का बयान- 24 घंटे अंदर करेंगे न्यायालय के सामने पेश
- RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार
- 24 घंटे अंदर करेंगे न्यायालय के सामने पेश- लोकायुक्त डीजी
- हाल में एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए मिले थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने मंगलवार के दिन खुद को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह करीब 40 दिनों से जांच एजेंसियों की गिरफ्त से बाहर था। सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने भोपाल कोर्ट में सरेंडर को लेकर आवेदन दिया था। कोर्ट ने सौरभ की केस डायरी लोकायुक्त से मांगी थी। इससे पहले आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने से पहले ही सौरभ शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने हिरासत में ले लिया।
लोकायुक्त ने अवैध गिरफ्तारी की- सौरभ का वकील
सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने कहा कि लोकायुक्त ने अवैध गिरफ्तारी की है। इसके खिलाफ कोर्ट में आवेदन दिया है। आवेदन में ये भी लिखा गया कि लाकोयुक्त पुलिस को निर्देशित किया जाए कि जल्द से जल्द सौरभ शर्मा को न्यायालय में पेश किया जाए। नए आवेदन में सौरभ की सुरक्षा की भी मांग की गई है। वकील पाराशर ने कहा कि सौरभ की जान खतरे में हैं। किसी का नाम उसके मुंह में डालकर उगलवाएंगे। पूछताछ की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। हमें अदालत पर भरोसा है, लेकिन पुलिस पर नहीं।
पाराशर ने आगे कहा कि सौरभ को लोकायुक्त पुलिस ने कोर्ट के बाहर ही पकड़ लिया। कोर्ट ने आज पेश होने की तारीख दी थी। जिसके बाद आज वह कोर्ट में आ गया था। लेकिन वाहवाही लूटने के लिए उसको पकड़ लिया गया।
लोकायुक्त डीजी का बयान
वहीं, इस पूरे मामले पर लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा, हमने सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया है। सौरभ से पूछताछ की जा रही है। 24 घंटे के अंदर न्यायालय में उसे पेश करेंगे। इसके अलावा बाकी सहयोगी आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सौरभ की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले पर डीजी ने कहा कि जांच में जिसका भी नाम आएगा, उन सबसे पूछताछ होगी। सौरभ फरारी के दौरान कहां-कहां रहा? यह पूछताछ में पता चलेगा।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले माह दिसंबर में सौरभ शर्मा के खिलाफ तीन जांच एजेंसियों और लोकायुक्त, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी। इस दौरान एक कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नगदी मिले थे। इसके अलावा सौरभ और उसके करीबी चेतन सिंह गौर के निवास पर ढाई क्विंटल से ज्यादा की चांदी बरामद की गई थी। कई दिनों से लगातार इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि सौरभ अपने परिवार के साथ दुबई में है, मगर इसी बीच सोमवार को उसके सरेंडर करने का आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
राज्य में सौरभ शर्मा के मामले का खुलासा होने के बाद से सियासत भी खूब गर्माई हुई है। इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं। सौरभ शर्मा से जुड़े कई कागजात भी सामने आए और कई नेता संदेह के घेरे में हैं। वहीं जांच एजेंसियां सौरभ और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी थीं।
Created On :   28 Jan 2025 6:19 PM IST