नागपुर हिंसा: साइबर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों से अधिक पोस्ट और वीडियो की पहचान की

साइबर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों  से अधिक पोस्ट और वीडियो की पहचान की
  • सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
  • दंगों से सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान
  • 33 पुलिसकर्मी घायल, महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद साइबर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 140 से अधिक पोस्ट और वीडियो की पहचान कर ली है। जिनसे आपत्तिजनक सामग्री साझा की। इन पोस्ट का उद्देश्य सांप्रदायिक अशांति भड़काना था । बताया जा रहा है कि ये सभी पोस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर शेअर किए गए थे। महाराष्ट्र साइबर विभाग नागपुर सिटी साइबर पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर ऐसे अकाउंट्स की पहचान कर रहा है जिनसे भड़काऊ पोस्ट हुई। अब तक 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा इन पोस्ट से विशेष धार्मिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना, सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना और राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक खराब करना था। इन पोस्ट से लोगों की आस्था का गलत फायदा उठाकर सार्वजनिक आक्रोश भड़काने, समुदायों के बीच फूट डालने और समाज में वैमनस्यता बढ़ाने के लिए बनाई गई थी।

साइबर विभाग ने कहा कि नागपुर में हुए दंगों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ, और भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र साइबर विभाग उन सभी व्यक्तियों की पहचान करेगा और उन पर केस चलाएगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल करके सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने हिंसा को बढ़ाने में शामिल इन सोशल मीडिया अकाउंट को आईटी एक्ट 2000 की धारा 79(3)(b) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं ताकि इन्हें तत्काल हटाया जा सके। साइबर विभाग ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले सतर्क रहने और बिना जांचे-परखे किसी भी आपत्तिजनक या अप्रमाणित सामग्री को साझा करने से बचने की अपील की है।

Created On :   20 March 2025 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story