भोपाल गैंस कांड का कचरा: कोर्ट आदेश आने तक पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा-सीएम डॉ मोहन यादव
- सरकार कोर्ट में रखेगी जनभावना की बात
- पीथमपुर में कचरा निपटान का भारी विरोध
- सीएम ने देर रात ली थी उच्च स्तरीय बैठक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में निपटान के बाद वहां भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के बाद देर रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च स्तरीय बैठक की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके हितों और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और इसलिए मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि जनभावना को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। सीएम यादव ने कहा कि न्यायालय का आदेश आने तक पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा।
आपको बता दें धार जिले के पीथमपुर उद्योग इलाके में यूनियन कार्बाइड से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे के निपटान लेकर शुक्रवार के दिन भारी विरोध प्रदर्शन हुआ।जगह जगह चक्काजाम देखने को मिला। कई लोगों ने आत्मदाह तक की कोशिशें कीं। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी मौजूद थे।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्य एकमत हैं कि हमारा निर्णय माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है तथा जनता का कोई भी अहित न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। आपको बता दें पीथमपुर में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने पांच केस दर्ज किए हैं। हालांकि आज शहर की स्थिति सामान्य है।
Created On :   4 Jan 2025 12:04 PM IST