महाकुंभ भगदड़ कांड: चंद्रशेखर आजाद ने CM योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही ये बात

- प्रयागराज में भगदड़ मचने से हादसा
- चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी पर साधा निशाना
- सीएम योगी के इस्तीफे की कर दी मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में बुधवार को मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है।
योगी आदित्यनाथ दे इस्तीफा - चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो लंबे समय से धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे हैं, कम से कम धार्मिक आयोजनों को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करवा पाएंगे, लेकिन यहां भी निराशा ही हाथ लगी।" उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को पूरी तरह नजरअंदाज किया, जिसके चलते यह भयावह घटना हुई।
इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) के एक बयान का हवाला दिया था। उन्होंने उन पर मुकदमा दर्ज करने और जेल भेजने की मांग की थी। उन्होंने कहा, "बागेश्वर ने लोगों से अपील की थी कि मौनी अमावस्या पर जो नहीं आएगा, वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा। उनकी अपील के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी। वे इस घटना के दोषी हैं।"
जानें पूरा मामला?
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण बुधवार (29 जनवरी) को 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस घटना में 90 लोग घायल हैं। इस बारे में डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि भगदड़ में तीस लोगों की मौत हुई है। 25 मृतकों की पहचान हो चुकी है। इस घटना के बाद 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   31 Jan 2025 12:27 AM IST