उत्तराखंड: सीएम धामी ने 4 घंटे में दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का किया दौरा, पीएम मोदी से की बात

- एक और मजदूर को लाया गया ज्योर्तिमठ
- हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू के लिए तीन टीमें तैनात
- मजदूर एक कंटेनर में जो पूरी तरह से बर्फ से ढक चुका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार घंटों के भीतर दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया है। सीएम और पीएमओ बचाव अभियान की लगातार अपडेट ले रहे हैं। बर्फ में फंसे 47 मजदूर बचाए गए जबकि 8 की अभी भी तलाश जारी है।
आपको बता दें भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जिले चमोली के माणा गांव के पास भीषण हिमस्खलन हुआ। जिसमें कई मजदूर फंस गए। जिन्हें निकालने का काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी फंसे मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की जानकारी ली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
जोशीमठ आर्मी हेलीपेड पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों का हालचाल पूछा। बर्फ में फंसे एक और घायल मजदूर को ज्योर्तिमठ लाया गया है। अभी भी 8 मजदूरों की तलाश जारी है। जवानों ने सुबह से 10 मजदूरों का रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के अनुसार 47 मजदूर बचाए जा चुके हैं।
रेस्क्यू की तीन टीमों की ओर से जौलीग्रांट, सहस्रधारा और गोचर में बचाव अभियान चल रहा है। गोचर और सहस्रधारा में 8-8 लोगों की दो टीमों और जौलीग्रांट में 10 लोगों की एक टीम तैनात है।
Created On :   1 March 2025 1:18 PM IST