Chamoli Glacier Burst Update: हिमस्खलन के चलते बर्फ में फंसे 4 मजदूरों की मौत, 50 सुरक्षित, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमस्खलन के चलते बर्फ में फंसे 4 मजदूरों की मौत, 50 सुरक्षित, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • बर्फ में फंसे 4 लोगों की मौत
  • 50 को निकाला गया सुरक्षित, इलाज जारी
  • सीएम धामी ने किया दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को हुए हिमस्खलन के चलते 59 मजदूर बर्फ में फंस गए। जिनको निकालने का कार्य जारी है। अब तक 50 लोगों को सुरक्षित निाकाला जा चुका है और 4 की मौत हो गई है। बाकी बचे 5 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिन मजदूरों को बर्फ से निकाला गया है उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

बचाव अभियान जारी

हिमस्खलन रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर चमोली डीएम संदीप तिवारी ने कहा अभी तक 49 लोगों को सकुशल बहार निकाला गया है और 27 लोगों को हमने जोशीमठ के अस्पताल में लेकर आए हैं सभी की स्थिति स्थिर है। बचाव अभियान जारी है।

बीआरओ घटनास्थल पर मौजूद

जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही बीआरओ और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हाईवे बंद होने के चलते एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं।

सीएम धामी ने किया दौरा

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार घंटों के भीतर दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की जानकारी ली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

Created On :   1 March 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story