Bihar loot: पटना में अपराधियों ने युवक से दिनदहाड़े लूटे एक करोड़, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना, बोले - 'अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत हैं'

पटना में अपराधियों ने युवक से दिनदहाड़े लूटे एक करोड़, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना, बोले - अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत हैं
  • पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट को दिया अंजाम
  • तेजस्वी यादव के निशाने पर आए सीएम नीतीश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है। राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां एक करोड़ रुपये की लूट हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रुपये लेकर आया था, जिससे पैसे छीन लिए गए। बताया जा रहा है कि बारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी नवादा की तरफ भाग गए। घटना राजधानी के कंकड़बाग थाना इलाके की है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।

पिस्तौल के दम पर की डकैती

अशोक नगर इलाके में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरु कर दी। जमीन देखने आए लोगों से लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

मामले के बारे में पूर्वी एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि पटना रूपसपुर के रहने वाले दो लोग अभिषेक और राजू जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए दलाल के पास रुपये लेकर आए थे। इसी बीच पिस्टल के बल पर डकैती कर ली गई। अपराधियों की संख्या 5 बताई जा रही है।

पुलिस ने की अपराधियों की पहचान

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। वहीं, पुलिस जमीन दलाल की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए इस एंगल पर भी जांच कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। फिलहाल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना

दिनदहाड़ें राजधानी में हुई लूट की इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे फिर राजधानी पटना में करोड़ों की लूट हुई है। हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है। एनडीए के बड़बोले अहंकारी नेता चुप है, क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है। अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत हैं। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'अपराधियों की बहार है, क्योंकि सीएम नीतीशे कुमार हैं।'

Created On :   18 March 2025 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story