छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर ,एक जवान शहीद

बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर ,एक जवान शहीद
  • शहीद हुए जवान का नाम सन्नू कारम
  • ढेर हुए नक्सलियों से मौके से एके-47 और एसएलआर बरामद
  • सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी

डिजिटल डेस्क, बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद हुए जवान का नाम सन्नू कारम बताया जा रहा है। जो दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक थे। ढेर हुए नक्सलियों से मौके से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। यहां सर्च ऑपरेशन जारी हैं। ऑपरेशन में 4 जिलों की डीआरजी और एसटीएफ शामिल हैं।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमाओं पर कल शाम 6 बजे से हुई, जो देर रात तक चली। डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार शाम को उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

Created On :   5 Jan 2025 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story