उद्घाटन: राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 1450 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार, भव्यता और सुन्दरता है सबसे बड़ी खासियत

राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 1450 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार, भव्यता और सुन्दरता है सबसे बड़ी खासियत
  • राम मंदिर की तर्ज पर हुआ निर्माण
  • नागर शैली का किया उपयोग
  • 2 साल में हुआ निर्माण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नए साल का पहला महीना रामलला के नाम रहेगा। प्रभू श्रीराम की नगरी अयोध्या में बन रहे उनके मंदिर की अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। ऐसे में इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में नए नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

इस बीच, उम्मीद जताई जा रही है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में देश और दुनियाभर से हिंदू तीर्थयात्रियों का जबरदस्त उमड़ सकती है। जिसको देखते हुए यहां एक सुव्यवस्थित एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की जरुरत थी। इस बीच कहा जा रहा है कि अयोध्या में बना इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, वह भीड़ नियंत्रित करने के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

मंदिर की तर्ज पर निर्माण

भगवान राम की नगरी में बन रहे इस एयरपोर्ट का निर्माण राम मंदिर के जैसे ही भव्य स्तर पर हो रहा है। एयरपोर्ट की डिजाइन मंदिर के जैसे ही बनाई गई है। वहीं इसके सौंदर्यीकरण की बात करें तो यहां की दीवारों पर रामायण से जुड़ी आकृतियां और चित्रों से सजावट की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन भी शानदार है। माना जा रहा है कि यह एयरपोर्ट श्रीराम के जीवन से प्रेरित है।

नागर शैली में हुआ तैयार

एयरपोर्ट को नागर शैली में बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट को आर्किटेक्ट विपुल वार्ष्णेय विपुल और उनकी टीम द्वारा बनाया गया है। डिजाइन को लेकर आर्किटेक्ट वार्ष्णेय ने बताया कि एयरपोर्ट के सात शिखर को नागर शैली के आधार पर बनाया गया है। इसका मुख्य शिखर बीच में जबकि आगे और पीछे की तरफ तीन-तीन शिखर बनाए गए हैं। बता दें कि, नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर नरम्न्मक्ज शैली है। इस एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां के हर कोने में भगवान राम को दर्शाया गया है। वहीं, एयरपोर्ट के बाहरी ओर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल भी लगाया गया है।

सात स्तंभों पर है टिका

हवाई अड्डा सात स्तंभों के सहारे टिका हुआ है। बता दें, इन सात स्तम्भों का उल्लेख रामायण में भी मिलता है। साथ ही, हर एक स्तंभ को आकृतियों से सजाया गया है। वहीं, अयोध्या के साधु संतों, आचार्यों से बातचीत के बाद म्यूरल को डिजाइन किया गया है साथ ही इस डिजाइन के लिए स्कंद पुराण का अध्ययन भी किया गया है।

2 साल में हुआ निर्माण

आज तक की खबर के मुताबिक, इस भव्य एयरपोर्ट का निर्माण विपुल वार्ष्णेय, अनुज वार्षेय और उनकी टीम ने दो वर्षों में पूरा किया है। इस एयरपोर्ट की खास बातों में से एक यह है कि यहां भगवान हुनमान को समर्पित एक म्यूरल भी है। जिसमें भगवान हनुमान के जन्म से लेकर श्री राम द्वारा की आज्ञा द्वारा स्थापित होने तक की घटनाओं को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। इसके साथ ही यहां भगवान राम का तीन मंजिला ऊंचा दरबार और मधुबनी पेंटिंग में निर्मित माता सीता संग विवाह का चित्रण भी किया गया है जो यहां आने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा।

बता दें कि, इस नवनिर्मित एयरपोर्ट से 30 दिसंबर को इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस उद्घाटन उड़ान भरेगीं। खबरों के मुताबिक, दोनों ही एयरलाइंस ने दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अयोध्या एयरपोर्ट तक की हवाई सेवाओं चालू करने की घोषणा कर चुकी हैं। ये सेवाएं अगले साल जनवरी शुरू कर दी जाएगीं।

1450 करोड़ रुपये है लागत

खबरों के मुताबिक, अयोध्या के इस नए एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण में कुल 1450 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है। एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग करीब 6500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई गई है। यह हवाई हर साल करीब 10 लाख यात्रियों की क्षमता रखता है।

कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण में यहां नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जानी है, जो कि लगभग 5000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाई जाएगी। इसकी सालाना क्षमता लगभग 60 लाख यात्रियों की होगी।

ये रहेगी फ्लाइट्स की टाइमिंग

आज तक की खबर के मुताबिक, मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से पहले 11 जनवरी 2024 को अहमदाबाद से अयोध्या के बीच तीन उड़ानें संचालित होंगी। पहले चरण में ये उड़ानें अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के बीच फ्लाइटें शुरू होंगी। पहली फ्लाइट 6 जनवरी की सुबह 11.55 पर दिल्ली से रवाना होगी जो कि दोपहर 1.15 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यह फ्लाइट दिल्ली के लिए दोपहर 1.45 बजे पर उड़ान भरेगी, जो दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

फ्लाइट्स की टाइमिंग को लेकर इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने बताया कि 10 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच की डेली फ्लाइट्स एक ही साथ उड़ान भरेगीं। वहीं, अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद की फ्लाइटें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी।

Created On :   29 Dec 2023 12:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story