Delhi Politics: आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बीजीपे और प्राइवेट स्कूल मालिकों में सांठ गांठ, फीस बढ़ने पर घमासान जारी

आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बीजीपे और प्राइवेट स्कूल मालिकों में सांठ गांठ, फीस बढ़ने पर घमासान जारी
  • दिल्ली के प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ाने पर सियासत
  • आतिशी ने बीजेपी को घेरा
  • कहा- अब 10% फीस कमाने की मिलेगी छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाए जाने का मामला गरमाता जा रहा है। इस बीच बुधवार (9 अप्रैल) को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि रविवार (6 अप्रैल) को दोपहर 1 बजे सूद के आवास पर मीटिंग हुई थी जिसमें प्राइवेट स्कूलों के मालिक शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों के मालिकों को भरोसा दिलाया कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी।

'प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी खुली छूट'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि माता-पिता के विरोध प्रदर्शन और आम आदमी पार्टी के इस मुद्दे को उठाने की वजह से मुद्दा गरम है। लेकिन जैसे ही मामला ठंडा पड़ेगा तो एक आदेश दिल्ली सरकार की ओर से निकाला जाएगा जिसमें दिल्ली के हर प्रइवेट स्कूल को हर साल 10% फीस बढ़ाने की खुली छूट दी जाएगी। दिल्ली के इतिहास में ऐसी खुली छूट प्राइवेट स्कूलों को नहीं दी गई।

दिल्ली सरकार पर निशाना

आतिशी ने कहा कि दस सालों से आम आदमी पार्टी प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ लड़ रही थी। उनकी फीस कंट्रोल कर के रखी हुई थी। इन प्राइवेट स्कूलों से कोर्ट में लड़ रही थी। इतना ही नहीं बल्कि गलत फीस को रिफंड करवा रही थी। लेकिन आज भरोसा दिलाया जा रहा है कि आधिकारिक तौर से जैसे ही मामला ठंडा होगा, प्राइवेट स्कूलों को खुली छूट दी जाएगी 10 परसेंट फीस कमाने की।

Created On :   9 April 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story