जम्मू कश्मीर: उधमपुर में आतंकियों ने सैन्य बलों पर की धुंआधार फायरिंग, घटना में CRPF इंस्पेक्टर शहीद

उधमपुर में आतंकियों ने सैन्य बलों पर की धुंआधार फायरिंग, घटना में CRPF इंस्पेक्टर शहीद
  • जम्मू कश्मीर में हुआ आतंकी हमला
  • उधमपुर में सैन्य बलों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
  • हमले में एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। उधमपुर जिले में 19 अगस्त को आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम पर हमला बोल दिया है। इस हमले में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, बसंतगढ़ के सुदूर डुडू इलाके में दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हमले की ताक में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओपी) पर अंधाधुन गोलिया बरसाई थी।

आतंकी हमले में 1 सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद

इस घटना पर अधिकारियों का कहना है कि सीआरीपीएफ की 187वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की गोली लगी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि एसओपी की टीम ने आतंकियों पर जवाबी हमला किया। लेकिन, वह फरार हो गए। बता दें, इस साल के सितंबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले इस तरह की आतंकी घटना घटित हुई है। गौरतलब है कि साल 2014 में अंतिम बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे।

उधमपुर से पहले जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों और सैन्य बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे। जबकि, एक नागरिक जख्मी हो गया था। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले और उनसे सैन्य मुठभेड़ के संबंध में एक हाईप्रोफाइल बैठक की थी। इस बैठक को दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में रखी गई थी।

आतंकियों के निशाने पर राजमार्ग

ताजा जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के राजमार्गों पर आतंकवादी अपने हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में केंद्र ने राजमार्गों समेत आसपास के इलाकों में गशत करने का फैसला लिया है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती करवाई जाएगी।

Created On :   19 Aug 2024 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story