Amit Shah's visit to Jammu and Kashmir: अमित शाह जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, राज्य के सियासत के बारे में की बात

- अमित शाह भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
- राज्य के सियासत के बारे में की बात
- जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय यात्रा पर हैं अमित शाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में भाजपा कार्यालय पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य के सियासी हालात के बारे में बात की। बैठक के बाद भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा- गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। यहां पर सुरक्षा से जुड़े मामलों की समय-समय पर समीक्षा होती है। वही विकास कार्यों को लेकर भी गृह मंत्री समीक्षा करते हैं, पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं का भी मार्गदर्शन करते हैं। हम गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं वह हमेशा जम्मू-कश्मीर में अमन-शांति के लिए काम करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा- पार्टी विधायकों के साथ बैठक हुई। 29 सीटे भाजपा यहां से जीती थी तो पार्टी के सभी विधायक उनसे मिलना चाहते थे इसलिए आज बैठक हुई। सभी विधायकों ने धन्यवाद किया कि बहुत अच्छे से देश की सरकार, मोदी की सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए काम कर रही है।
बता दें कि, बीजेपी रविवार (6 अप्रैल) को 46वां पार्टी स्थापना दिवस मना रही है। जिसे लेकर पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में झूम देखने को मिली। हर राज्य के पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे। अमित शाह इस दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों पर मंथन कर आतंकी तंत्र के समूल नाश की रणनीति तय करने के अलावा श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों व उसकी सुरक्षा पर भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह कठुआ जिला में पाकिस्तान से सटी सीमा पर अग्रिम चौकी का दौरा कर घुसपैठरोधी तंत्र का भी जायजा लेंगे।
वह प्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ भी अलग-अलग से मुलाकात करेंगे। शाह 19 अप्रैल को कश्मीर के लिए शुरू होने वाली पहली रेल सेवा की तैयारी का जायजा लेंगे।
Created On :   6 April 2025 11:13 PM IST