केदारनाथ गर्भ गृह में सोने की प्लेटों पर उठे विवाद में बीकेटीसी के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

केदारनाथ गर्भ गृह में सोने की प्लेटों पर उठे विवाद में बीकेटीसी के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
Akhil Bhartiya Akhara Parishad came out in support of BKTC in dispute over gold plates in Kedarnath womb.
डिजिटल डेस्क, देहरादून। केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में सोने की प्लेटों को लेकर उठे विवाद के बीच बद्री केदार मंदिर समिति के समर्थन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी आ गया है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने एक वीडियो जारी कर बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा इस प्रकरण में दी गई सफाई का समर्थन करते हुए कहा है कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत इस मामले में बेवजह राजनीति कर रहे हैं। उनको अपनी आदत से बाज आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा चल रही है ऐसे में इस तरह बेवजह मंदिर के नाम पर राजनीति करने से मंदिर की छवि को नुकसान पहुंचता है जिससे चार धाम यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।

दरअसल चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने बद्री केदार मंदिर समिति पर आरोप लगाया था कि साल 2022 में केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में जो प्लेटें लगाई गई है उसमें बड़े पैमाने पर धांधली की गई। गर्भ गृह में लगा सोना अपना रंग बदल रहा है। ऐसा लगता है कि सोने की जगह पीतल का इस्तेमाल किया गया हो।

इस प्रकरण में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले में जांच की मांग की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story