बीपीएससी प्रोटेस्ट: 'यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा...', प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर AIMIM बिहार अध्यक्ष वअख्तरुल ईमान का सरकार पर निशाना

यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा..., प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर AIMIM बिहार अध्यक्ष वअख्तरुल ईमान का सरकार पर निशाना
  • बीपीएससी प्रोटेस्ट जारी
  • AIMIM नेता ने साधा बिहार सरकार पर निशाना
  • प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हंगामा जारी है। कैंडिडेट्स की मांग है कि एग्जाम रद्द होना चाहिए। अभ्यर्थियों के समर्थन में कई पार्टियां सामने आई हैं। इस बीच जनसुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल ईमान ने सोमवार (6 जनवरी) को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह काफी गलत है।

एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?

अख्तरुल ईमान ने कहा- प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की जो खबरे सामने आ रही है, अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है और यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है।

उन्‍होंने आगे कहा- एआईएमआईएम की रणनीति शुरू से ही साफ है कि अच्‍छाई को फैलाओ, बुराई को मिटाओ। मगर बिहार सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ जो दमनकारी नीति अपना रही है वह गलत है। इसमें एआईएमआईएम पूरी तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ है।

यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा- ईमान

एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- सरकार दमनकारी नीति अपना रही है इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बीपीएससी अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए और फिर से परीक्षा होनी चाहिए।

प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा निशाना

जनसुराज के मुखिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे में लेते हुए 4 जनवरी को कहा था- एक बार कोविड में असंवेदनशीलता दिखाई उसका नतीजा चुनाव में दिखा। उसके बाद से वे 5 साल से राजनीतिक रूप से कराह रहे हैं। वोट मांगने का समय आएगा तो उन्हें (नीतीश कुमार) जनता के पास ही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को बिल्कुल झुकाया जाएगा, सरकार की प्रवृति बन गई है कि वो लाठी चलाकर जनता को झुकाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा- मैं यहां बैठा हूं कहां कोई लाठी चला रहा है। किसान जब सड़क पर बैठे तो केंद्र सरकार को भी कानून वापस लेना पड़ा, लेकिन उसमें डेढ़ साल लग गया।

Created On :   6 Jan 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story