ठीक नहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की तबीयत: अजित पवार की बिगड़ी तबीयत, करने पड़े आज के सभी कार्यक्रम रद्द, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फोन पर पूछा हालचाल

अजित पवार की बिगड़ी तबीयत, करने पड़े आज के सभी कार्यक्रम रद्द, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फोन पर पूछा हालचाल
  • अजित पवार की तबीयत ठीक हीं
  • पुणे का कार्यक्रम रद्द
  • सीएम ने की जल्द ठीक होने की कामना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आजित पवार की तबीयत खराब हो गई है। स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते उनके सोमवार (17 फरवरी) के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। डिप्टी सीएम का आज पुणे में कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। साथ ही, जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की।

अधपका चिकन न खाने की दी थी सलाह

26 वर्ष के अजित पवार ने रविवार (16 फरवरी) को पुणे में ‘गिलियन-बैरे सिंड्रोम’ (Guillain-Barre syndrome) के मामले को लेकर आधा पका हुआ चिकन न खाने की सलाह दी थी। पवार ने कहा था कि हाल ही में, खड़कवासला बांध क्षेत्र (पुणे में) में जीबीएस प्रकोप की सूचना मिली थी। कुछ ने इसे पानी के संदूषण से जोड़ा जबकि दूसरों ने अनुमान लगाया कि यह चिकन खाने के कारण हुआ था। अजित पवार ने आगे कहा कि चिकित्सक भी सलाह देते हैं कि खाने को अच्छी तरह से पकाया जाना चाहिए। जीबीएस की स्थिति कंट्रोल में है। साथ ही, मुर्गियों को मारने की कोई जरूरत नहीं है।

महाराष्ट्र में GBS के कितने मरीज?

महाराष्ट्र में ‘गिलियन-बैरे सिंड्रोम’ के केसेस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर काम करने में जुटी हुई है। बीते 12 फरवरी तक महाराष्ट्र में GBS से पीड़ित मरीजों की संख्या 197 थी। बीते सप्ताह की तुलना में जीबीएस के केसेस में अब कमी दर्ज की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गिलियन-बैरे सिंड्रोम के प्रकोप के बीच 29 जनवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रशासन से मरीजों के इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल्स में विशेष इंतजाम करने के लिए कहा था।

Created On :   17 Feb 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story