कृषि: उद्यानिकी फसलों की नई तकनीक सीखने 53 कृषकों का दल रवाना

उद्यानिकी फसलों की नई तकनीक सीखने 53 कृषकों का दल रवाना
  • पन्ना के 53 उद्यानिकी कृषकों का दल प्रशिक्षण और भ्रमण के लिए रवाना
  • पूर्व मंत्री व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने दिखाई हरी झंडी
  • दल योजनांतर्गत प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेगा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के 53 उद्यानिकी कृषकों का दल शासकीय उद्यान नर्सरी जनकपुर से राज्य के बाहर प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए आज रवाना हुआ। पूर्व मंत्री व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव द्वारा कृषक दल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कृषक राज्य के बाहर आधुनिक तकनीक से फलए सब्जी एवं पुष्पों का उत्पादन बढाकर कृषक की आमदनी दोगुनी कैसे की जाए। इसका अध्ययन करेंगे।

कृषकों के दल को राज्य के बाहर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, पंडित दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट, ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ एवं केन्द्रीय सुगंधित एवं औषधीय पौध संस्थान लखनऊ का भ्रमण कराया जायेगा एवं प्रशिक्षित वैज्ञानिकों के द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत राज्य के बाहर कृषकों के 05 दिवसीय भ्रमण दल को रवाना किया गया है।

यह दल योजनांतर्गत प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। उक्त प्रशिक्षण दल के साथ संजीत सिंह बागरी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं आई.डी. अहिरवार भी रवाना हुए। इस दल में जिले के सभी विकासखण्डों के उद्यानिकी प्रगतिशील कृषक शामिल हैं। इस अवसर पर विष्णु पाण्डेय, बृजेन्द्र गर्ग सहित तकनीकी सहायक सोनाली असाटी एवं लेखापाल राजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Created On :   17 March 2024 1:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story