जीएसटी स्कैम से जुड़े 3 और गिरफ्तार, 12 पहले ही अरेस्ट

जीएसटी स्कैम से जुड़े 3 और गिरफ्तार, 12 पहले ही अरेस्ट
3 more arrested in connection with GST scam, 12 have already been arrested
डिजिटल डेस्क, नोएडा। फर्जी डेटाबेस के जरिए फर्जी फर्म, जीएसटी नंबर सहित बनाकर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे गिरोह पकड़े जाने के बाद तफ्तीश में नये-नये खुलासे हो रहे हैं। पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

शुक्रवार को पुलिस ने 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन, डीएल, पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, फर्जी टैक्स इनवॉइस दस्तावेज, 6 जीएसटी फर्म के ऑनलाइन दस्तावेज, 2 लग्जरी कार और 42,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-20 पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, बीट पुलिसिंग व लोकल इनपुट्स से मिली गोपनीय सूचना के माध्यम से फर्जी जीएसटी फर्म के गिरोह के तीन अन्य शातिर को पकड़ा। अपराधी अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग उर्फ चाचा, मनन को एक्सप्रेसवे की तरफ जाते हुए कनेक्टेड रोड से गिरफ्तार किया गया है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jun 2023 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story