छत्तीसगढ़: 26 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण, तीन इनामी नक्सली ने भी किया सरेंडर

26 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण, तीन इनामी नक्सली ने भी किया सरेंडर
  • 26 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण
  • तीन इनामी नक्सली ने भी किया सरेंडर
  • राजेश कश्यप आमदाई क्षेत्र जनमिलिटिया कमांडर के रूप में सक्रिय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस बीच सोमवार को प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले में तीन इनामी नक्सलियों सहित कम से कम 26 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इन कैडरों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने आगे कहा कि खोखली, अमानवीय माओवादी विचारधारा, कठोर वन जीवन और प्रतिबंधित संगठन के भीतर आपसी लड़ाई से मोहभंग होना बताया।

जानें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माओवादियों के जनमिलिशिया, क्रांतिकारी पार्टी कमेटी (आरपीसी) और जनताना सरकार विंग और उनके अग्रिम संगठन जैसे दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (DAKMS) और चेतना नाट्य मंडली (CNM) से संबंधित थे।

अधिकारियों ने बताया कि राजेश कश्यप आमदाई क्षेत्र जनमिलिटिया कमांडर के रूप में सक्रिय था। जिस पर 3 लाख रुपये इनाम था। जनताना सरकार दस्ते के प्रमुख कोसा मदवी और सीएनएम के सदस्य छोटू कुंजम पर क्रमश: 1 लाख और 50 हजार रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 111वीं, 195वीं, 230वीं और 231वीं बटालियन और स्थानीय खुफिया इकाई ने आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Created On :   7 April 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story