बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'अंबेडकर का विरोध करने वाले उनकी जयंती मना रहे..', एनडीए पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, सीएम फेस के मुद्दे पर कही ये बात

अंबेडकर का विरोध करने वाले उनकी जयंती मना रहे.., एनडीए पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, सीएम फेस के मुद्दे पर कही ये बात
  • बिहार में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
  • अंबडेकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तेजस्वी यादव
  • CM नायब सैनी के सीएम फेस को लेकर दिए बयान पर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। पक्ष और विपक्ष के नेता कई मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग अंबेडकर का विरोध करने वाले लोग हैं और उनकी जयंती मना रहे हैं।

RSS और BJP संविधान विरोधी

तेजस्वी ने बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग संविधान को नहीं मानते हैं, वे भी न चाहते हुए भी अंबेडकर जयंती मना रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जेडीयू हो या भाजपा हो या फिर एनडीए के अन्य पार्टनर, ये सभी अंबेडकर की विचारधारा के विपरीत काम करने पर तुले हुए हैं।

आरक्षण खोर पार्टी BJP

तेजस्वी यादव ने अमित शाह का नाम लिए बगैर कहा कि पिछले दिनों संसद में भाजपा के दिग्गज नेता के भाषण को सभी लोगों ने सुना था। उनके दिल की बात, जुबान से निकली थी। आरजेडी नेता ने भाजपा को आरक्षण खोर पार्टी बताते हुए कहा कि बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर इसे नौंवी अनुसूची में डालने की मांग की गई थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने कोर्ट में जाकर गड़बड़ी करने का काम किया।

नायब सिंह सैनी के बयान पर किया पलटवार

तेजस्वी यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में सरकार बनाने के बयान पर दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। वे अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कौन नहीं सीएम बनेगा, यह तो बता दो। क्यों आप लोग झगड़ा लगवा रहे हैं? दो दिन के बाद दूसरा नाम आ जाएगा। ये लोग आपस में नूरा-कुश्ती करते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की खटारा गाड़ी पर बिहार की जनता सवार नहीं होने जा रही है। राजद गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बिहार की जनता युवा नेतृत्व को चुनेगी। बता दें कि हरियाणा सीएम सैनी ने रविवार को गुरुग्राम में आयोजित एक रैली में कहा था कि हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है। वहां सम्राट चौधरी के नेतृत्व में झंडा फहराया जाएगा।

Created On :   14 April 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story