Mufti Abdul Dead: आतंकी अबू कताल के बाद पाकिस्तान में जमीयत के नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, एयरपोर्ट रोड पर गोलियों से किया छलनी

आतंकी अबू कताल के बाद पाकिस्तान में जमीयत के नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, एयरपोर्ट रोड पर गोलियों से किया छलनी
  • मुफ्ती अब्दुल की पाकिस्तान में हत्या
  • एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोलियां
  • मौके पर हुई नेता की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू कताल की हत्या के बाद पाकिस्तान के क्वेटा में इस्लामिक स्कॉलर और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमला हुआ। यह अटैक रविवार रात में किया गया। कुछ अज्ञात लोगों ने नूरजई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। उनकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई। पाकिस्तान में आए दिन कई हमले हो रहे हैं। कहीं आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है तो कहीं पाकिस्तानी सेना को।

एयरपोर्ट रोड पर चली गोलियां

एक न्यूज चैनल ने जानकारी दी कि, क्वेटा की एयरपोर्ट रोड पर अब्दुल बाकी नूरजई पर रविवार को फायरिंग हुई। आपको बता दें कि, फिलहाल पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।

आतंकी अबू कताल की हत्या

भारत में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाला मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल की शनिवार रात हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर गोलियां बरसाई जिससे उसकी मौत हो गई। अबू कताल जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमांड बताया जाता है। इसी के साथ वह, हाफिज सईद का भतीजा था जो कि 26/11 हमले का मास्टरमांड है।

रियासी हमले के पीछे कौन?

9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक यात्री बस पर हमला हुआ था। शिव-खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों की बस वापस लौट रही थी। इस दौरान बस पर हमला हो गया और बस सीधे खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी जारी रखी। इस हमले का मास्टरमाइंड अबू कताल था।

यह भी पढ़े -पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 12 जिलों में पाया गया पोलियो वायरस, भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए चलाए कई अभियान, क्या है जानलेवा बीमारी के लक्षण?

Created On :   17 March 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story