Skin Care: तेज धूम से पड़ गया है चेहरा काला, तो घर पर बनाएं बेहद कारगर टैनिंग रिमूवल फेस पैक, एक्सपेंसिव प्रोडक्ट्स को कहें अलविदा

- गर्मियों में टैनिंग से लोग हो जाते हैं परेशान
- घर पर बनाएं फेस पैक
- स्किन का रखें खास ध्यान
िडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में त्वचा ऑयली हो जाती है जिससे पिंपल्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन पिंपल्स के अलावा लोगों को अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चिंता होती है तो वो है टैनिंग। टैनिंग की वजह से कई लोग तो इतने परेशान हो जाते हैं कि उनका कॉन्फिडेंस ही लो हो जाता है। स्किन को फिर से ईवन बनाने के लिए ज्यादातर लोग यूट्यूब से टैनिंग रिमूवल पैक बनाना सीखते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि सभी लोगों को एक जैसा पैस सूट ही करे। चिंता मत करिए, हम आपके लिए दो ऐसे पैक लेकर आए हैं जो ज्यादातर लोगों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। साथ ही साथ टैनिंग भी कम कर देगा। दोनों ही टैनिंग रिमूवल पैक बनाने के लिए आपको बाहर से कोई मेहंगी चीज खरीदने की भी जरूरत नहीं है। सब चीजें आपके किचन में पहले से ही होंगी। तो चलिए जानते हैं टैनिंग रिमूवल पैक कैसे बनाया जाता है?
हल्दी और दही
पहला टैनिंग रिमूवल फेस पैक बनाने के लिए आपको हल्दी और दही की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले दो चम्मच दही लें और उसमें 1 चुटकी हल्दी डालें। फिर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। साफ चेहरे पर पैक को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से धो लें। हफ्ते में 3 दिन ऐसा करने से आपके चेहरे की टैनिंग खत्म हो जाएगी।
टमाटर से बनाएं पैक
टमाटर टैनिंग हटाने में काफी मददगार साबित होता है। इसका पैक बनाने के लिए 1 टमाटर को कद्दूकस कर लें। फिर उसमें खीरे का जूस डाल कर अच्छे से मिला लें। इस पैक को 20 से 25 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। ये पैक टैनिंग हटाने में काफी अच्छा साबित होता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   10 April 2025 11:24 AM IST