Skin Care: गर्मियों में टैनिंग से हैं परेशान, तो इन चीजों का रखें ध्यान, तेज धूप का नहीं पड़ेगा कोइ असर

गर्मियों में टैनिंग से हैं परेशान, तो इन चीजों का रखें ध्यान, तेज धूप का नहीं पड़ेगा कोइ असर
  • गर्मियों में स्किन का रखें खास ध्यान
  • टैनिंग की होती है समस्या
  • सनस्क्रीन करें इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। लोग लू से परेशान हैं। गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या टैनिंग की होती है। इससे हमारा चेहरा, हाथ और पैर काले पड़ जाते हैं जो देखने में अच्छा नहीं लगता। टैनिंग की वजह से हम स्लीवलेस पहनने से शरमाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी स्किन का पूरी तरह ध्यान रखें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप तेज धूप से अपने आप को कैसे बचा सकते हैं? अगर आपने इन टिप्स को फॉलो कर लिया तो आप भी टैनिंग से बचे रहेंगे।

यह भी पढ़े -नवरात्रि के दूसरे दिन पीले रंग के कपड़े पहनना माना जाता है शुभ, अगर आप भी दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो यहां से लें आइडिया

सनस्क्रीन लगाएं

सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। ये हमारी स्किन को धूप की मार से बचाती है और त्वचा ईवन टोन रहती है। आप जब भी बाहर जाएं सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

छाता लेकर चलें

अगर आप धूप से अपने चेहरे को बचाना चाहते हैं तो छाते का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथ भी बचे रहेंगे।

समर कोट पहनें

अगर आपने स्लीवलेस पहना है तो समर कोट पहनना न भूलें। इससे आपकी स्किन टैन नहीं हो पाएगी। हाथों को बचाने के लिए समर ग्लव्स पहनें।

मोजे पहनें

अगर आप बाहर जा रहे हैं और सैंडल पहना है तो मोजे जरूर पहनें। बाद में भले इन्हें उतार के रख दें। इससे आपके पैर टैन नहीं होंगे।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   9 April 2025 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story