गर्मी में स्टाइलिश दिखने के साथ ही रहना चाहती हैं कंफर्टेबल तो, खुद को इस तरह से करें स्टाइल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेज धूप और परेशान कर देने वाली गर्मी में स्किन पर बहुत सी समस्या होने लगती है। जैसे- स्किन का लाल पड़ जाना , दाने होना और टैनिंग आदि। अगर कभी कुछ नया पहन भी लिया तो उसमें अलग चुभन गर्मी और जलन जैसी परेशानियां होनें लगती है। ऐसे में नए कपड़ो को पहनने का दिल भी नहीं करता है। वहीं लड़कियां हर मौसम में खुद को फैशन से अपटु डेट रखना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपको गर्मी के लिए कुछ खास चीजे बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप समर में स्टाइलिश लगने के साथ ही कंफर्टेबल भी रह सकती हैं।
कॅाटन व खादी के कपड़ों करें केरी
गर्मी के मौसम में कुछ लोगों को पसीना बहुत आता है और कुछ की स्किन भी बहुत नाजुक होती है जिसके कारण कुछ फैब्रिक एसे होते हैं जिनसे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॅाटन वा खादी के कपड़े सभी स्किन के लिए अच्छे होते हैं। वहीं आजकल कॅाटन और खादी से बने कपड़ो काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए समर के लिए कॅाटन व खादी के कपड़े बेस्ट हैं।
हल्के रंग व फ्लोरल कपड़ो को पहनें
गर्मी के मौसम में डार्क रंग के कपड़ो से ज्यादा गर्मी होती है इसलिए अगर हम हल्के रंग के कपड़ो को पहनते हैं तो उसमें कम हीट जनरेट होती है जिससे आपको गर्मी से राहत मिलेगी। आजकल बजारों में फ्लोरल कपड़े कम दामों में मिल भी रहे है और अगर हम सोशल मीडीया पर देखेगें तो पाएगें की फ्लोरल कपड़ो का ट्रेंड भी चल रहा है।
ढीले कपड़े करें स्टाइल
ढीले कपड़े पहनना आजकल का स्टाईल बन गया है एकस्ट्रा लूज टी सर्ट, वाईड लेन्थ जीन्स बहुत अच्छा लगने के साथ बहुत आरामदायक भी होते हैं अगर हम फ्रोक या सूट की भी बात करें तो ढीले कुरते का ही ट्रंड चल रहा है। इसलिए आप भी ढीले कपड़ो को ट्राई करेंगी तो ये आपको स्टाइलिश और आरामदायक लुक देगें।
ये ज्वैलरी रहेंगी बेस्ट
गर्मी के अनुसार हम कपड़ों के साथ ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकते हैं। जब आप एक्सट्रा लूज टी सर्ट जीन्स को स्टाइल करती हैं तो उसमें आप हल्की पतली चैन से खुद को स्टाइल कर सकती हैं जोकी बहुत हल्के के साथ युनिक लुक भी देगा। वहीं अगर आप कोई कॅाटन की कोई लोंग कुर्ती पहनती हैं तब आप चैन को अवोइड कर सकती हैं उसकी जगह हलके झुमके पहन सकती हैं और हांथो में अगूंठी पहन सकती हैं साथ बिन्दी लगा सकती है जो आपको एक कंप्लीट लुक देगा ।
शूज को गर्मी के अनुसार करें स्टाइल
तेज धूप के कारण हांथ और चेहरे पर ही नहीं टेनिग पड़ती है बल्कि कई बार हमारे पांव पर भी टेनिंग हो जाती है अगर धूप में ज्यादा टाइट चप्पल या सेन्डल पहने तब छाले पड़ जाते हैं। वैसे तो चप्पल, सेन्डल को अवोइड ही करना चाहिए। इसलिए आप कॅाटन के शूज पहन सकती हैं। आप सोच रहें होगे की जूते कैसे साड़ी पर स्टाइल करें उसके लिए आप साड़ी की मेचिंग के जूते स्टाइल कर सकती हैं। आजकल कई स्टाइल के शूज मार्केट में आने लगे हैं जिन्हें आप बहुत आसानी से साड़ी पर पहन पाएगीं।
Created On :   24 April 2023 5:42 PM IST