जा रहे हैं जॉब इंटरव्यू के लिए तो कपड़ों के साथ रखें इन रंगों का भी ख्याल
डिजिटल डेस्क। अक्सर लोग जॉब इंटरव्यू के लिए जाते समय कपड़ों का ध्यान तो जरुर रखते हैं, लेकिन अगर कपड़ों के साथ रगों का भी ध्यान रखा जाए तो और भी बेहतर होगा। इससे आपके इंटरव्यू में सफल होने की संभावना और भी बढ़ जाएगी। ऐसे समय पर हमेशा ऐसे कलर की ड्रेस पहननी चाहिए जो सामने वाले पर आपका एक अच्छा इम्प्रेशन डालें। तो चलिए जानते हैं कि इंटरव्यू के दौरान किन-किन रंगों से परहेज करना चाहिए।
इंटरव्यू में जाते समय ब्लू कलर को एकदम परफेक्ट कलर माना जाता है, खासकर नेवी रंग इंटरव्यू के लिए ही बना है। यह रंग एक शांत, सच्चाई, ईमानदार और आत्मविश्वास का प्रतीक है। इसके साथ ही डार्क ब्लू कलर अधिकार का प्रतीक माना जाता है। इतनी सारी विशेषताओं के कारण ये रंग साक्षात्कारकर्ता के सामने आपकी अच्छी छवि को दर्शाता है।
यदि आप किसी हाई प्रोफाइल जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो ब्लैक से परफेक्ट कोई भी रंग नहीं, लेकिन अगर आप किसी फ्रेशर, ट्रेनी या किसी सामान्य पोस्ट के लिए जा रहे हैं तो ब्लैक कलर के कपड़े पहनने से तोवा करें। ब्लैक एक कमांडिग कलर है जो पॉवर और ऑथोरिटी का संकेत देता है।
ऑरेंज कलर के बारे में तो अधिकांश लोग जानते हैं कि ये बहुत ही अनप्रोफेशनल कलर है। करियरबिल्डर की लिस्ट के अनुसार 25 फीसदी लोगों ने माना है कि ऑरेंज कलर एक प्रभावरहित और अनप्रोफेशनल है रंग है जो आपकी इमेज को एक अनप्रोफेशनल के तौर पर पेश करेगा। ऐसे में ऑरेंज कलर की जगह किसी अन्य रंग का चुनाव करें।
लाल रंग जुनूनी और ताकतवर रंग माना जाता है। ये एक ऐसा पावरफुल कलर है जो पार्टी या किसी ऑफिशियल फंक्शन में लोग अपना प्रभाव दूसरों पर जमाने के लिए करते हैं, लेकिन बात जब इंटरव्यू की हो तो उस दौरान ये कलर अच्छा नहीं लगेगा। ये साक्षात्कारकर्ता के सामने आपकी आक्रामक और बोल्ड इमेज बना देगा और यदि आप इंटरव्यू के दौरान अपनी किसी बात को साबित करने के लिए थोड़े से भी लाउड होंगे तो ये रंग आपको और भी ज्यादा लाउड कर देगा, इसलिए इंटरव्यू के दौरान लाल रंग पहनने से बचें।
ब्राउन कलर शुरु से ही सौम्य और शांति का रंग माना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि इसकी गिनती न्यूट्रल रंगों में भी की जाती है, यानि ये रंग कोई प्रभाव नहीं छोड़ता। इंटरव्यू के समय इस तरह के रंग न ही पहने तो ज्यादा बेहतर होगा, खासकर के उस समय तो बिल्कुल भी न पहने जहां आपको कुछ नया करना हो, कुछ क्रिएटिविटी का काम दिखाना हो, क्योंकि ये आपको शांत और धीमा दर्शाता है और इससे आपके इंटरव्यू पर खासा प्रभाव पड़ सकता है। कई बार ये रंग सामने वाले के ऊपर आपकी नकरात्मक छवि भी बना देता है।
Created On :   21 May 2019 6:36 AM GMT