आईपीएल 2024: हार कर भी जबरदस्त कमाई करती हैं आईपीएल की टीम, खिलाड़ी पर करोड़ों लुटा कर भी मालिक होते हैं मालामाल
- आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीम कमाती है ढ़ेर सारा पैसा
- हर सीजन करती है करोड़ो रुपयों की कमाई
- ऑक्शन से लेकर प्लेयर्स पर उड़ाती है करोड़ो रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। देशभर में इसका उत्साह दिखाई दे रहा हैं। शेड्यूल के मुताबिक, इस सीजन का पहला मुकाबला सीएसके और आरसबी के बीच रखा गया है। पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग ने आईपीएल का खिताब जीता था। बता दें, अब तक आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक भी सीजन नहीं जीता है। ऐसे में माना जा रहा है इस बार का 17वां सीजन काफी मजेदार होने वाला है। इस सीजन कुल 10 टीमें ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल हैं। लेकिन, इसके बावजूद इन टीमों को सीजन में हार जीत या उसकी कमाई पर कोई असर नहीं होता है। दरअसल, इसे लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि आईपीएल में हिस्सा लेना वाली टीमें करीब 400 से 500 करोड़ रुपए पैसे कमा लेती हैं।
आईपीएल के जरिए टीमें काफी ज्यादा पैसा कमाती हैं। इस साल के ऑक्शन की बात करें तो अन्य प्लेयर्स के मुकाबले मिचेल स्टार्क पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई थी। इसी के वह ने केवल इस सीजन के बल्कि, अब तक के सभी सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। मिचेल स्टार्क को कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपने टीम में 24.75 करोड़ रुपए में लिया था। स्टार्क और अन्य प्लेयर्स को खरीदने के लिए केकेआर ने अपनी कमाई का कुछ ही पैसा खर्च किया है।
कोरोड़ों में होती है टीम की कमाई
यदि देखा जाए तो आईपीएल में टीमों की कमाई अच्छी खासी होती है। पिछले साल मार्च में बिजनेस लाइन ने डी एंड पी एडवाइजरी के मैनेजिंग पार्टनर संतोष एन का एक इंटरव्यू पब्लिश किया था। इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने बताया था कि आईपीएल का सेंट्रल पूल 9000 से 10000 करोड़ रुपए के आसपास रहता है। इसमें से 50 फीसदी भाग सभी टीमों में डिवाइड कर दिया जाता है। ऐसे में हर एक टीम के हिस्से में 450 से 500 करोड़ रुपए आते हैं।
आईपीएल में कमाई के सोर्स
आईपीएल में कमाई के लिए फ्रेंचआईजी और लीग कई सोर्स से कमाई करती हैं। इसमें से सबसे ज्यादा पैसा मीडिया ब्रॉडकास्ट राइट्स से कमाया जाता है। इन्हें 5 साल के लिए बेचा जाता है। इसके अलावा आईपीएल स्पॉन्सरशिप से भी तगड़ी रक्म कमाती है। सीजन में खेलने वाली हर एक टीम के प्लेयर्स की जर्सी पर लोगो को लगाया जाता है। वहीं, मेच के समय स्टेडियम की कई जगहों पर एड्स लगाए जाते हैं।
टीम प्लेयर्स पर उड़ाती है इतने पैसे
बता दें, प्लेयर्स का खर्चा इनकम के मुकाबले कम रहता है। ऑक्शन के दौरान, प्लेयर्स को खरीदने के लिए टीम के पास 100 करोड़ रुपए का पर्स रहता है। इन पैसों के जरिए टीम खिलाड़ियों को खरीदती है। इसके अलावा खिलाड़ियों के होटल, फूड और एसेसेरिज पर भी खर्चा करती है। हालांकि, यह खर्चा इनकम से काफी कम रहता है।
Created On :   18 March 2024 10:50 PM IST