IPL 2025: आरसीबी ने केकेआर ने चुकता किया 17 सालों पुराना बदला, ओपनिंग मैच में 7 विकेटों से दी मात

- ओपनिंग मैच में आरसीबी ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत
- केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खड़ा किया था 175 रनों का टारगेट
- पहले फिल सॉल्ट फिर किंग कोहली ने जड़ा अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स से 17 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन के ओपनिंग मैच में 140 रनों से हार का बदला चुकता कर लिया है। टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और किंग कोहली की अहम भूमिका रही थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा था। पारी की शुरुआत करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण (44) ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी की। लेकिन जैसे ही 11वें ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हुए एक के बाद एक पूरी टीम बिखर गई। नतीजन निर्धारित 20 ओवरों में केकेआर ने 8 विकेट गंवाकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान दोनों सलामी जोड़ियों के बीच 95 रनों की कमाल की साझेदारी हुई। इनके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने भी टीम के लिए 34 रनों की पारी खेली। वहीं, अंत में लियाम लिविंगस्टन ने 5 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान आरसीबी की बॉलिंग यूनिट ने भी काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था। टीम के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2, यश दयाल, रसिख सलमान और सुयश शर्म ने 1-1 शिकार किए थे।
Created On :   22 March 2025 10:46 PM IST