IPL 2025: केकेआर ने 8 विकेटों से मारी बाजी, क्विंटन डी कॉक ने खेली मैच विनिंग पारी, 3 रनों से शतक से चूके

केकेआर ने 8 विकेटों से मारी बाजी, क्विंटन डी कॉक ने खेली मैच विनिंग पारी, 3 रनों से शतक से चूके
  • केकेआर ने 8 विकेटों से मारी बाजी
  • क्विंटन डी कॉक ने खेली मैच विनिंग पारी
  • 3 रनों से शतक से चूके डी कॉक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेटों से राजस्थान रॉयल्स को मात दे दिया है। टीम के इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने पारी की शुरुआत से अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम के लिए 97 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। केकेआर ने मुकाबले में जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर आ गई है।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की हालत शुरुआत में तो ठीक ठाक रही थी। लेकिन जैसे ही युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आउट हुए, धीरे-धीरे पूरी टीम बिखरने लगी। टीम ने 100 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकले थे। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओरवों में 9 विकेटों के नुकसान पर केकेआर के सामने 152 रनों का टारगेट सेट किया था।
पहली पारी में कोलकाता के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर काफी कहर बरपाया था। टीम के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके थे। वहीं, तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को अंतिम ओवर में एक सफलता हाथ लगी थी।
जब कोलकाता नाईट राइडर्स इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उन्हें पहला झटका 7वें ओवर में मोईन अली के विकेट से लगा था। लेकिन दूसरी छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभाल रखा था। इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वह 18 रनों के स्कोर पर वानिंदु हसरंगा की गेंद का शिकार हो गए थे। टीम के लिए डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। मैच के अंत तक अंगकृष रघुवंशी ने डी कॉक का साथ देते हुए 22 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Created On :   26 March 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story