IPL 2025: मौजूदा सीजन में PBKS को अपने घर में झेलनी पड़ी पहली हार, RR ने 50 रनों से मारी बाजी

- PBKS के खिलाफ RR ने 50 रनों से मारी बाजी
- मौजूदा सीजन में PBKS को अपने घर में झेलनी पड़ी पहली हार
- RR ने दिया था 206 रनों का टारगेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने पंजाब किंग्स को 206 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में वह पूरे 20 ओवर में अपने 8 बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर केवल 155 रन ही जोड़ सकी।
मुकाबले में 206 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टॉप ऑर्डर पूरी तरह से पिट गई थी। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य पहले ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। वहीं, तूफानी अंदाज में शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर भी पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दोनों बल्लेबाजों का विकेट झटका था।
पंजाब किंग्स की टीम की मुश्किलें तब बढ़ी जब प्रभसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस काफी छोटे स्कोर पर आउट हो गए। इस दौरान प्रभसिमरन 17 रन तो मार्कस स्टोइनिस केवल 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। एक समय तो ऐसा था कि पंजाब किंग्स ने केवल 43 रनों के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद नेहाल वढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन दो गेंदों के अंतर में दोनों बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान वढ़ेरा ने 62 रन तो मैक्सवेल ने 30 रन बनाए थे।
बताते चलें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने काफी शानदार शुरुआत की थी। अपने शुरुआती दोनों मैचों में टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में जीत के साथ वह अपना हैट्रिक पूरा करने वाली थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उनके घर में घुसकर उन्हें 50 रनों से रौंदा और पंजाब का ये सपना चकनाचूर कर दिया।
Created On :   5 April 2025 11:04 PM IST