IPL 2025: 27 करोड़ी पंत पर भारी पड़ी श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, PBKS ने घर में घुसकर LSG को रौंदा, 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला

27 करोड़ी पंत पर भारी पड़ी श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, PBKS ने घर में घुसकर LSG को रौंदा, 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला
PBKS ने घर में घुसकर LSG को 8 विकेटों से रौंदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने 8 विकेटों से 22 गेंद शेष रहते ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दे दिया है। टीम की इस जीत में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नेहाल वढ़ेरा की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने तीसरे नंबर पर उतर कर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के लिए 25 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं, टीम इस रोमांचक जीत में श्रेयस अय्यर की 52 रनों की कप्तानी पारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वहीं, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी टीम की जीत के हीरो रहे।
लखनऊ की ईकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने 172 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे प्रभसिमरन सिंह ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए
9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हालांकि, वह 11वें ओवर की पहली गेंद पर लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी के शिकार बन गए थे।
प्रभसिमरन के आउट होने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया था। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए नाबाद रहकर 30 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नेहाल वढ़ेरा भी पंजाब किंग्स की इस रोमांचक जीत में हीरो रहे थे। उन्होंने अंतिम समय में टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहकर 43 रन बनाए थे। मैच में उन्होंने अंत में एक ऐसा कारनामा किया था जिसकी वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, जब टीम को जीत के लिए केवल 1 रन की जरूरत थी तब नेहाल ने रन ना लेकर स्ट्राइक कप्तान श्रेयस अय्यर को दे दिया था। क्योंकि अय्यर अपने अर्धशतक से केवल 4 रन दूर थे।

Created On :   1 April 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story