IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का करना पड़ा सामना, 36 रनों से गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया मुकाबला

- मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का करना पड़ा सामना
- 36 रनों से गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया मुकाबला
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से मुंबई इंडियंस को मात दे दिया है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 160 केवल रन ही बना सकी।
A spell of the highest authority!Prasidh Krishna bags the Player of the Match award for his match-winning figures of 2⃣/ 1⃣8⃣Scorecard ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans | @prasidh43 pic.twitter.com/NYnpsZUILg— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा का पहले ही ओवर में गंवा दिया था। इसके बाद रियान रिकेल्टन भी 6 रन बनाकर चलते बने थे। हालांकि, इस दौरान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर 62 रनों की अच्छी साझेदारी की थी लेकिन ये टीम के किसी काम नहीं आई।
रन चेज के दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया था। बीच के ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि मुंबई इंडियंस ने केवल 27 रनों के अंतराल के अंदर 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। मैच में एक वक्त ऐसा था जब मुंबई इंडियंस ने 2 विकेटों के नुकसान पर 97 रन जोड़ लिए थे। लेकिन इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों के सामने मुंबई इंडियंस की पूरी सेना ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। टीम ने 124 रनों के स्कोर पर अपना छठा विकेट खो दिया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा तिलक वर्मा ने टीम के लिए 39 रन बनाए थे। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुंबई इंडियंस का कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका था। गुजरात टाइटंस के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा ने की थी। उन्होंने इस दौरान 4.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 18 रन लुटाए और 2 शिकार किए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट चटकाए थे।
A spell of the highest authority!Prasidh Krishna bags the Player of the Match award for his match-winning figures of 2⃣/ 1⃣8⃣Scorecard ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans | @prasidh43 pic.twitter.com/NYnpsZUILg— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
Created On :   29 March 2025 11:27 PM IST