IPL 2025: 6155 दिनों बाद RCB ने चेपॉक में लहराया परचम, 50 रनों से हासिल की ऐतिहासिक जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दिया है। इसी के साथ चेपॉक के मैदान पर उन्होंने अपने 17 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है। मुकाबले में पहले खेलते हुए आरसीबी ने सीएकसे के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर केवल 146 रन ही बना सकी।
चेपॉक के इस मैदान पर आरसीबी ने जीत के साथ 17 सालों का सूखा भी समाप्त कर लिया है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के होमग्राउंड पर आरसीबी ने पिछली बार साल 2008 में जीत हासिल की थी। इसके बाद दोनों टीमें यहां कुल 8 बार खेल चुकी हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मुकाबले में जीत के साथ आरसीबी ने बीते 17 सालों से सीएसके के खिलाफ इस मैदान पर हार के सिलसिले को समाप्त कर ही दिया।
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की हार की नींव पहली पारी के दौरान ही रख दी गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम की स्पिन यूनिट को आरसीबी के बल्लेबाजों ने जमकर धोया था। पहली पारी के दौरान आरसीबी ने भी लगातार विकेट गंवाए थे लेकिन इसके बावजूद वह 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी। इस दौरान टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिय गया। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान एक बार फिर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रह गया। हालांकि, उन्होंने अपनी 31 रनों की पारी के बदौलत एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, अब वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 1084 रन बना लिए हैं।
वहीं, जब चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तब उन्होंने 100 रनों के भीतर अपने 7 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 41 रन तो जरूर बनाए लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने के चलते उनपर काफी दवाब आ गया था। अंततः 13वें ओवर की पहली गेंद पर वह भी आउट हो गए। हालांकि, अंत में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी के भले ही फैंस को काफी खुशी हुई होगी लेकिन टीम को जीत दिलाने में ये किसी काम नहीं आई। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले थे।
Created On :   28 March 2025 11:15 PM IST