पीएम मोदी और जो बाइडेन के किस बयान से चिढ़ा है पाकिस्तान, जानिए क्या है मामला?
- आतंकवाद का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान ने दी गीदड़ भभकी
- पाक ने अमेरिकी दूतावास को किया तलब
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा पिछले कई दिनों से चर्चा में रहा। दुनिया की निगाह पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात पर टीकी थी। अब इसी मामले पर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया आई है। पाक मीडिया में भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी। लेकिन पीएम मोदी और बाइडेन के एक साझा बयान ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। जिसको लेकर पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने आपत्ति जताई है। दरअसल बीते शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन ने आतंकवाद के मुद्दे को उठाते हुए पाकिस्तान को घेरा था। जिस पर पाक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर थे। बीते शुक्रवार को दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने व्हाइट हाउस में बड़े ही गर्मजोशी से मिलते हुए एक बयान जारी किया था। जिसमें पीएम मोदी और बाइडेन ने कहा था कि, आतंक को पनाह देने वाले देशों को सुनिश्चित करना चाहिए कि पड़ोसी देश में किसी प्रकार की अस्थिरता पैदा न हो। उनके क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए बेस के तौर पर न हो। इसी बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है और खबरें हैं कि, पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी दूतावास के अधिकारी को तलब किया है। इसके अलावा पाक ने इस बयान को कूटनीति की शर्तों के खिलाफ करार दिया है।
पाकिस्तान ने क्या कहा?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर कहा, 'इस बात पर खासा जोर दिया गया था कि अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से बचना चाहिए, जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के राजनीति से प्रेरित और निराधार दावों को बढ़ावा देता हो।'
दुनिया में शांति कायम हो- अमेरिका विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान की कड़ी आलोचना के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया। मंत्रालय के प्रवक्ता मैट मिलर ने पत्रकारों से कहा कि, पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकवादी समूहों के खिलाफ जरूरी कदम उठाए हैं लेकिन उतना काफी नहीं है। अमेरिका चाहता है कि आतंकवाद पर पाकिसान और काम करें ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके। इसके अलावा मैट ने कहा कि, हम पाकिस्तान से आतंकवाद के मामले में संपर्क में हैं और पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने यह मामला उठाते रहेंगे ताकि विश्व में शांति कायम हो सके।
चीन ने क्या कहा?
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर पाकिस्तान ही नहीं चीन भी बौखलाया हुआ है। चीन ने बीते दिन (सोमवार) कहा था कि, देशों के बीच सहयोग से न तो क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को कमजोर किया जाना चाहिए और नहीं किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाया जाना चाहिए। चीन की यह प्रतिक्रिया भारत और अमेरिका के बीच हुए रक्षा और वाणिज्यिक समझौतों को देखते हुए आई है।
Created On :   27 Jun 2023 3:41 AM GMT