China-US Tariff War: अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन का एक और बड़ा फैसला, बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से किया इनकार

अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन का एक और बड़ा फैसला, बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से किया इनकार
  • टैरिफ बढ़ाने के बाद चीन का अमेरिका को एक और बड़ा झटका
  • बोइंग विमान की डील की कैंसिल
  • रेयर अर्थ मटेरियल की सप्लाई पर भी लगा चुका है रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता ही जा रहा है। पहले अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया। जिसके जवाब में अब चीन ने बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी नहीं लेने का आदेश दिया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि बीजिंग ने अमेरिका में बनने वाले विमान के पार्ट्स और डिवाइसेस की खरीद रोकने के आदेश भी जारी किए हैं।

बता दें कि अमेरिका की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी बोइंग एयरप्लेन एयरप्लेन, रॉकेट, सैटेलाइट, टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट और मिसाइल का निर्माण करती है। इसके फाउंडर विलियम बोइंग ने इसे जुलाई 1916 में स्थापित किया था। दुनिया के कई देशों की एयरलाइन कंपनियां बोइंग के बनाए प्लेन का ही इस्तेमाल करती हैं।

कीमती मेटल्स की सप्लाई भी रोकी

अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन ने अमेरिका को सप्लाई की जाने वाली सात कीमती धातुओं (रेयर अर्थ मटेरियल) के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगा दी है। यह धातुएं ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस बिजनेस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद ग्रहण करने के बाद कई देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने दो अप्रैल को चीन पर 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया। पहले यह 20 फीसदी लागू था। बढ़ने के बाद यह 54 फीसदी हो गया। अमेरिका के इस फैसले के बाद चीन ने 4 अप्रैल को अमेरिका पर 34 फीसदी जवाबी टैरिफ लगा दिया।

इसके बाद ट्रम्प ने चीन को टैरिफ वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि चीन ने अमेरिका पर लगाए 34 फीसदी टैरिफ को वापस लेने का निर्णय 24 घंटे के अंदर नहीं लिया तो अमेरिका उस पर 50 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएगा। 9 अप्रैल को अमेरिका ने ऐसा ही किया और चीन पर अमेरिका टैरिफ बढ़कर 104 प्रतिशत हो गया।

इसी दिन चीन ने अमेरिका पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा दिया। उसका अमेरिका पर टैरिफ बढ़कर 84 प्रतिशत हो गया। इसके एक दिन बाद यानी 10 अप्रैल को अमेरिका ने चीन पर कुल 145 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इसके जबाव में चीन ने भी अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। साथ ही ये भी कहा कि वो किसी देश के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।

Created On :   15 April 2025 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story