अंबाज़ोनिया नए देश की मांग: युद्धग्रस्त कैमरून के अंग्रेजी भाषी क्षेत्र उत्तरपश्चिम में संघर्ष, 9 अलगाववादी लड़ाकू ढेर

- अलगाववादियों के खिलाफ हमले तेज,2017 से सेना से जारी संघर्ष
- अलगाववादी लड़ाकों ने एक सैन्य चौकी पर किया हमला
- सेना की जवाबी कार्रवाई में अलगाववादी ढेर
डिजिटल डेस्क,याउंडे। युद्धग्रस्त कैमरून के अंग्रेजी भाषी क्षेत्र उत्तरपश्चिम में संघर्ष में कम से कम 9 अलगाववादी लड़ाकू ढेर हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन शनिवार को अलगाववादी लड़ाकों ने इलाके की एक सैन्य चौकी पर हमला करने की कोशिश की थी। सैनिकों ने अलगाववादियों के हमले को नेस्तनाबूद कर दिया। सैनिकों ने चार अलगाववादियों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि कईयों को घायल कर दिया।
आपको बता दें साल 2017 से सेना और अलगाववादी ताकतों के बीच संघर्ष जारी है। जंग के पीछे की वजह जो उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के दो अंग्रेजी-भाषी क्षेत्रों को बहुसंख्यक फ्रेंच-भाषी राष्ट्र से अलग करके एक नया देश बनाने की मांग है, इसी के चलते लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे वे अंबाज़ोनिया कहते हैं।
यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अलगाववादी लड़ाकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला किया, और पांच को मौत की नींद सुला दिया। हमले को लेकर भडके अलगाववादी नेताओं ने सोशल मीडिया पर कहा कि सेना द्वारा मारे गए लोगों में एक कमांडर भी शामिल है और उन्होंने जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक कैमरून की सेना जनवरी से ही क्षेत्र में अलगाववादियों के खिलाफ अपने हमले को तेज कर रही है और अधिकांश अलगाववादियों के ठिकानों पर छापे मारकर उन्हें खत्म कर रही है।
Created On :   13 April 2025 1:22 PM IST