ट्रंप के टैरिफ बाद: सिंगापुर के पूर्व पीएम सीन लूंग ने कहा, अमेरिकी टैरिफ के चलते वैश्विक अस्थिरता बढ़ी

- अर्थव्यवस्था में आई ये अनिश्चितता लंबे समय तक रहेगी
- राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस वार्ता में बोले लूंग
- नई व्यवस्था में अमेरिका अपने साझेदारों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर के पूर्व पीएम सीन लूंग ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के चलते वैश्विक अस्थिरता बढ़ गई है। अर्थव्यवस्था में आई ये अनिश्चितता बहुत लंबे समय तक रहेगी। अब सहायक और स्थिर बाह्य वातावरण मिलना संभव नहीं रह गया है। एनटीयूसी वार्ता में लूंग ये सब बोले।
चीन अमेरिका व्यापार युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में अमेरिका अपने साझेदारों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ेगा। इससे अमेरिका की सौदेबाजी की शक्ति का दोहन किया जाएगा, क्योंकि वह विश्व के सकल घरेलू उत्पाद का एक-चौथाई तथा विश्व में कुल वस्तु व्यापार का 7 वां हिस्सा रखने वाला राष्ट्र है।
लूंग ने कहा कि मुझे आशा है कि सिंगापुरवासी समझेंगे कि क्या चल रहा है, क्या दांव पर लगा है और हमें अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए मिलकर क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेश के मुक्त प्रवाह ने बहुराष्ट्रीय निगमों को व्यापार करने के लिए स्थानों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया। हम कुशल थे, हम अच्छा कर रहे थे। हम मुसीबत से बाहर आ गए। हमने फिर से काम शुरू किया। हम फिर से विकास कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अमेरिका खुद के लिए बेहतर करना चाहता है और यूएस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे देश अपने लिए अच्छा करते हैं या नहीं। लूंग ने कहा कि नए टैरिफ बहुत लंबे समय तक चलने वाला है। यह जल्द ही खत्म होने वाला नहीं है, क्योंकि एक बार जब आप टैरिफ लगा देते हैं, एक बार जब आप अपने बाजार की रक्षा करते हैं, तो इसे हटाना बहुत मुश्किल होता है।
राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं उत्साहित मत होइए, इस मुद्दे को तूल मत दीजिए, हमने पहले भी बड़े तूफानों का सामना किया है, हम असफल नहीं हुए हैं। हमें इसे अपने स्तर पर लेना चाहिए, लेकिन हमें चिंतित होने और यह समझने की जरूरत है कि क्या हो रहा है और इसका हमारे लिए क्या मतलब है, क्योंकि इस बार कुछ महत्वपूर्ण बात अलग है।
Created On :   15 April 2025 8:58 AM IST