आपदा: अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई इलाकों में पड़ा असर

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई इलाकों में पड़ा असर
  • भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • भूकंप से मौजूदा मानवीय संकट और भी बदतर हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आज सुबह बुधवार 16 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई जा रही है। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि जिसका असर भारत के कई इलाकों में महसूस हुए।

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में धरती में कंपन्न महसूस किया गया। हालांकि, इसका सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान और तजाकिस्तान में रहा। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 75 किलोमीटर की गहराई में था। 5.9 तीव्रता का भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली माना जाता है। कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए।

Created On :   16 April 2025 9:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story