बांग्लादेश: पूर्व पीएम शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद और 16 अन्य लोगों के खिलाफ नए गिरफ्तारी वारंट जारी

पूर्व पीएम शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद और 16 अन्य लोगों के खिलाफ नए गिरफ्तारी वारंट जारी
  • आवासीय भूखंडों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप
  • कोर्ट ने 29 अप्रैल तक गिरफ्तारी की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने को कहा
  • एक सरकारी वकील ने कहा इस केस में अधिकांश आरोपी सरकारी अफसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक स्पेशल कोर्ट ने आज मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद और अन्य 16 लोगों के खिलाफ नए गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं। विशेष अदालत ने ये कार्रवाई आवासीय भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर दर्ज दो केस में की है।ढाका मेट्रोपोलिटन के वरिष्ठ विशेष जज की अदालत ने ये गिरफ्तारी वारंट एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की चार्जशीट पर गौर करने के बाद जारी किए।

न्यायाधीश जाकिर हुसैन ने बांग्लादेश के कई पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि वे 29 अप्रैल तक गिरफ्तारी की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। हालांकि आपको बता दें कोर्ट ने अभी सभी आरोपियों को फिलहाल भगोड़ा घोषित किया है। इससे पहले भी इसी अदालत ने हसीना की बेटी सायमा वाजेद पुतुल, बहन शेख रेहाना, ब्रिटिश सांसद तुलिप सिद्दीक, रेहाना के बेटे रदवान मुजीब सिद्दीक और 48 अन्य के खिलाफ भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

आपको बता दें बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना और उनके करीबी लोगों पर तथाकथित आरोप है कि , इन सभी ने नियमों को ताक पर रखकर राजधानी ढाका के बाहरी इलाके पुरबाचल न्यू टाउन में प्लॉट हासिल करने में घोर उल्लंघन व करप्शन किया। एक सरकारी अधिवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में अधिकांश आरोपी सरकारी अफसर हैं।

Created On :   15 April 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story