रूस-यूक्रेन जंग: उत्तर कोरिया के सैनिक समेत रूसी सेना की एक बटालियन का सूफड़ा साफ किया-जेलेंस्की
- जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किया बड़ा दावा
- जेलेंस्की ने यूक्रेन की सेना को दी बधाई
- रूस ने सुमी , खार्किव और चेर्निहिव क्षेत्र में हमले किए
डिजिटल डेस्क, कुर्स्क। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ने बड़ा दावा किया। जेलेंस्की ने रूसी सेना को बड़ा नुकसान होने की बात कही है। ये नुकसान दो दिनों में हुआ है। जो कुर्स्क क्षेत्र में चल रही लड़ाई में रूसी सेना को हुआ है। जेलेंस्की का कहना है कि हमने उत्तर कोरिया के सैनिक समेत रूस की पैदल सेना की एक बटालियन का पूरी तरह सूफड़ा साफ कर दिया है। जानकारी की सही पुष्टि करते हुए जेलेंस्की ने कहा यूक्रेनी सेना के कमांडर इन चीफ की ओर से ये जानकारी दी गई।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि कमांडर इन चीफ सिर्स्की ने मुझे रूस के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी। मिली जानाकारी के अनुसार पोक्रोवस्क के पास भीषण जंग चल रही है। इस दौरान जेलेंस्की ने रूस पर निशाना साधते हुए कहा रूस लगातार हमले करके अपने लोगों को खत्म कर रहा है। जेलेंस्की ने यूक्रेन की सेना को ठिकानों की रक्षा करने और रूस को रोकने वाली हमारी सैन्य इकाई को बधाई देता हूं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कुर्स्क क्षेत्र के गांव मखनोवका के पास रूस की सेना ने उत्तर कोरिया के सैनिकों और रूसी पैराटूपर्स समेत पैदल सेना की एक बटालियन खो दी। रूस ने सुमी के साथ ही खार्किव क्षेत्र और चेर्निहिव क्षेत्र में हमले किए। हालांकि इस दौरान जेलेंस्की ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा है कि रूस उत्तर कोरिया के सैनिकों को रूसी नाम और नकली सैन्य दस्तावेज देकर जंग में उतार रहा है।
Created On :   5 Jan 2025 12:29 PM IST