रूस-यूक्रेन जंग: यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा लिथुआनिया ने कीव को 6 वायु रक्षा प्रणालियां ट्रांसफर की

- यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति -रूस
- सैन्य संघर्ष के समाधान में बाधा डालती है आपूर्ति-रूस
- यूक्रेन के लिए हथियारों से भरा कोई भी माल रूसी सेना के लिए वैध लक्ष्य होगा-लावरोव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि लिथुआनिया ने कीव को 6 वायु रक्षा प्रणालियां ट्रांसफर की हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बीते दिन मगंलवार को टेलीग्राम पर कहा लिथुआनिया से छह नई वायु रक्षा प्रणालियां आई हैं। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यह नहीं बताया कि वे किन प्रणालियों के बारे में बात कर रहे हैं। या वे पहले ही यूक्रेन को पहुंचा दी गई हैं।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन के लिए हथियारों से भरा कोई भी माल रूसी सेना के लिए वैध लक्ष्य होगा। रूस ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति सैन्य संघर्ष के समाधान में बाधा डालती है और नाटो देशों को संकट में भागीदार बनाती है।
आपको बता दें 2014 की यूक्रेनी क्रांति के बाद रूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए , करीब तीन साल पहले से शुरु हुई रूस यूक्रेन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति पर चर्चाओं का दौर जारी है।
Created On :   2 April 2025 8:12 PM IST