बातचीत की पेशकश: तनाव के बीच तेहरान और वाशिंगटन के बीच बातचीत, ईरान अर्थव्यवस्था में आया सुधार

- अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर किए हमले तेज
- वार्ता को लेकर ट्रंप की कोशिश लगातार
- अमेरिका-इजराइल ने ईरान को दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच दोनों देशों के शीर्ष अफसरों के बीच चर्चा होने की खबर है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मंगलवार को कहा कि वह ट्रंप प्रशासन के दौरान पहली बार अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से ओमान में मुलाकात करेंगे। पिछले कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को पत्र लिखकर तेहरान और वाशिंगटन के बीच सीधी बातचीत शुरू करने की कोशिश की।
अमेरिका और इजराइल ने ईरान को परमाणु कार्यक्रम को लेकर सैन्य हमले की चेतावनी भी दी है, जबकि ईरान परमाणु बम बनाने की कोशिश में जुटा हुआ हैं। मुलाकात और वार्ता की घोषणा की बाद से ही ईरान की अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिला। ईरान की मुद्रा रियाल, जो पहले 1 मिलियन रियाल के निचले स्तर तक पहुंच गई थी, बातचीत के ऐलान के बाद अब 990,000 रियाल पर आ गई है।तेहरान स्टॉक एक्सचेंज में करीब 2 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।
अमेरिकी सेना ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले किए जा रहे है। हूती इजराइल पर हमले की शक्ति रखते हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग के दौरान आतंकवादी समूहों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
आपको बता दें ईरान में बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा है। मुलाकात के दौरान इस तनाव को कम करने पर मुख्य फोकस होगा। एक टेलीविजन से बात करते हुए अराघची ने कहा ये वार्ता अप्रत्यक्ष रूप से होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वार्ता को प्रत्यक्ष वार्ता बताया। जबकि ईरान ने वार्ता को अप्रत्यक्ष बातचीत बताया। वार्ता की घोषणा के साथ ही ईरान की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल सकता है।
Created On :   8 April 2025 7:14 PM IST