बांग्लादेश: मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार ने ट्रम्प को पत्र लिखकर टैरिफ से 3 महीने की मोहलत मांगी

मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार ने ट्रम्प को पत्र लिखकर टैरिफ से 3 महीने की मोहलत मांगी
  • सुस्त आर्थिक विकास और अस्थिरता से जूझ रहा बांग्लादेश
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से टैरिफ राहत की उम्मीद का पत्र
  • निर्यात पर लगाए गए 37 प्रतिशत टैरिफ से राहत मांगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने खत लिखकर कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। आपको बता दें मौजूदा दौर में बांग्लादेश हिंसा, सुस्त आर्थिक विकास और अस्थिरता से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में यूनुस ने ट्रंप को पत्र लिखकर निर्यात पर 37 फीसदी टैरिफ से तीन महीने की राहत मांगी है। अपने पत्र में यूनुस ने वाशिंगटन के साथ सहयोग करने और 17 करोड़ लोगों के तेजी से बढ़ते बंगलादेश बाजार में अमेरिकी निर्यात को बढ़ाने को लेकर अपना इरादा स्पष्ट किया है।

पत्र में यूनुस ने कहा हम अमेरिका से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात करने के लिए बहु-वर्षीय समझौते में प्रवेश करने वाले पहले देश भी हैं । उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि कपास, गेहूं, मक्का और सोयाबीन सहित अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात को बढ़ाना है जो अमेरिकी किसानों की आय और आजीविका में बहुत योगदान देगा।

द बिजनेस स्टैंडर्ड बीडी के मुताबिक इसके अलावा यूनुस ने सभी अमेरिकी निर्यातों पर बंगलादेश के आयात शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की पेशकश भी की है। द बिजनेस स्टैंडर्ड बीडी ने पत्र के पीछे की वजह ढाका को अपने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट टोल को करेक्ट करने और यूएस से आयात को बढ़ावा देने के लिए चल रहे नियोजित उपायों को लागू करने के लिए वक्त देना है।

उन्होंने अपने पत्र में खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अधिकांश अमेरिकी निर्यातों पर बंगलादेश का टैरिफ सबसे कम है। गैस टर्बाइन, सेमीकंडक्टर और मेडिकल उपकरण जैसे शीर्ष अमेरिकी निर्यात वस्तुओं पर टैरिफ में 50 प्रतिशत की कमी करने पर विचार करने की बात कही हैं।

Created On :   8 April 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story